Close

    युवा संसद

    “युवा संसद” युवा पीढ़ी को संसदीय कार्य-पद्धति, बहस, विचार-विमर्श और निर्णय-निर्माण की प्रक्रियाओं में सहभागिता का एक सशक्त मंच प्रदान करती है। ऐसे आयोजन वास्तविक संसद की कार्यप्रणाली का सजीव अनुभव कराते हैं और केवीएस के छात्रों में नेतृत्व क्षमता, नागरिक चेतना तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की गहरी समझ विकसित करते हैं। प्रतिभागी शासन और नीतिगत मामलों को समीप से समझते हुए मूल्यवान अनुभव और दृष्टिकोण अर्जित करते हैं।
    गौरव का क्षण! केवीएस चेन्नई रीजन ने 36वीं केवीएस ज़ोनल यूथ पार्लियामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
    हमारे प्रतिभाशाली छात्रों और समर्पित मार्गदर्शकों को हार्दिक बधाई!

    फोटो गैलरी